Surgeon's cap: a boon or curse!
जब भी मैं किसी को operate करता हूं;
मेरा दिल मेरी ऊंगलिओ में रहता है.
तूझे कुछ भी ना हो 'इसके लिए;
ना जाने क्या क्या सहता है.
तेरी सेहत हमेशा खुशगवार हो इस करके;
तू इसकी दुआ मे शामिल रहता है.
मैं जर्द पत्तों पर शबनम सजा कर लाया हूँ;
और तू मुझसे पैसों का हिसाब लेता है.
कभी कभी रातों को भी सोचा है तेरे बारे;
दुआ का हाथ है पर खुदा के आगे मजबूर रहता है.
मुझसे तू अपनी उम्र से ज्यादा उम्मीद मत रख;
मै खुदा नही 'ये folded hands से कहता है.
गुरुर सब पर खूब सजता है;
पर सब से कह दो;
सिकन्दर भी गया और अकबर भी:
कौन है जो इस जहाँ मे रहता है.
जब भी भटकता हूँ अपनी राहों से;
खुदा मेरे दिल में उतरता है.
चमकने वाली है' तहरीर तेरी किस्मत की;
ये last नुस्खा है खुदा का;
जो रहता है.
कभी सहना भी सीख ले' इस दिल की खातिर;
इसका दर्द भी कभी कभी;
दवा का काम करता है.
नाखून तेरे कुतर भी दूं;
क्या फिर ना बढ जाएंगे;
भरते जख्मो को;
क्यूँ अपने नाखूनों से;
कुतरता है.
जब भी मैं किसी को operate करता हूं;
मेरा दिल मेरी ऊंगलिओ में रहता है.
तूझे कुछ भी ना हो 'इसके लिए;
ना जाने क्या क्या सहता है.
तेरी सेहत हमेशा खुशगवार हो इस करके;
तू इसकी दुआ मे शामिल रहता है.
मैं जर्द पत्तों पर शबनम सजा कर लाया हूँ;
और तू मुझसे पैसों का हिसाब लेता है.
कभी कभी रातों को भी सोचा है तेरे बारे;
दुआ का हाथ है पर खुदा के आगे मजबूर रहता है.
मुझसे तू अपनी उम्र से ज्यादा उम्मीद मत रख;
मै खुदा नही 'ये folded hands से कहता है.
गुरुर सब पर खूब सजता है;
पर सब से कह दो;
सिकन्दर भी गया और अकबर भी:
कौन है जो इस जहाँ मे रहता है.
जब भी भटकता हूँ अपनी राहों से;
खुदा मेरे दिल में उतरता है.
चमकने वाली है' तहरीर तेरी किस्मत की;
ये last नुस्खा है खुदा का;
जो रहता है.
कभी सहना भी सीख ले' इस दिल की खातिर;
इसका दर्द भी कभी कभी;
दवा का काम करता है.
नाखून तेरे कुतर भी दूं;
क्या फिर ना बढ जाएंगे;
भरते जख्मो को;
क्यूँ अपने नाखूनों से;
कुतरता है.
No comments:
Post a Comment